दिल्ली। शाह रुख खान की फिल्म ‘जवान’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सक्सेस के लिहाज से एंटरटेन करने वाली फिल्म कहना गलत नहीं होगा। फिल्म का बॉक्स ऑफिस ग्राफ हर दिन संतोषजनक नंबर्स के साथ आगे बढ़ रहा है। यह जलवा तब भी कायम है, जब इसके बाद कई फिल्में रिलीज हुईं।
लोगों में ‘फुकरे 3’ का क्रेज बना हुआ है, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा कमा डाले हैं। लोगों में इस फिल्म की दीवानगी बहुत है, लेकिन ‘जवान’ पर इसका असर होते नहीं दिख रहा।
बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही ‘जवान’
‘फुकरे 3’ की धुआंधार कमाई के बीच ‘जवान’ फिल्म ने दुनियाभर में वो आंकड़ा पार किया है, जहां तक कई फिल्में अक्सर नहीं पहुंच पातीं। फिल्म ने बहुत पहले 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली थी। ‘जवान’ की रफ्तार यहीं थमने का नाम नहीं ले रही। फिल्म के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड आंकड़े सामने आ चुके हैं।
दुनियाभर में की इतनी कमाई
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का ग्रॉस आंकड़ा पार करने वाली ‘जवान’ ने दुनियाभर में 1117.39 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से फिल्म का ऑफिशियल कलेक्शन बताया गया है। जिस रफ्तार से मूवी आगे बढ़ रही है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रॉन्ग प्लेयर बनकर सामने आई है।
हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म
‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। लेटेस्ट कलेक्शन 1117.39 करोड़ का होने के बाद यह हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी मूवी बन गई है। ओरिजनल भाषा में जवान फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है।
इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी ‘जवान’
‘जवान’ स्पीड से आगे बढ़ तो रही है और कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं, लेकिन कुछ फिल्मों का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने से अब भी पीछे है। इनमें आमिर खान से लेकर साउथ सुपरस्टार यश तक की फिल्में शामिल हैं।
दंगल- 2070.3 करोड़
बाहुबली 2- 1988.06 करोड़
आरआरआर- 1236 करोड़
केजीएफ चैप्टर 2- 1215 करोड़
एक्शन से भरपूर फिल्म है ‘जवान’
एटली कुमार की डायरेक्टोरियल फिल्म जवान में शाह रुख ने डबल रोल किया है। दोनो कैरेक्टर्स (एक पिता और दूसरा बेटे) में किंग खान की परफॉर्मेंस को पसंद किया गया। फिल्म में नयनतारा के साथ शाह रुख की जोड़ी भी खूब जमी। वहीं, दीपिका पादुकोण के साथ ‘पठान’ वाली केमेस्ट्री की झलक भी नजर आई। इसके अलावा विजय सेतुपति का विलेन रोल और संजय दत्त के कैमियो ने स्टोरी में चार चांद लगा दिए।