श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ऐतिहासिक पल में श्री राम जी की कर्मभूमि चित्रकूट धाम में समाजसेवी व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता व व्यापारियों द्वारा शंकर बाजार काली देवी मंदिर कर्वी में भव्य पुष्पों से साज सज्जा संगीतमई सुंदरकांड पाठ व श्री राम भजन संकीर्तन के साथ पूरे दिन प्रसाद का वितरण चला जलेबी कचौड़ी सब्जी पूरी पंचाअमृत बून्दी आदि का भव्य प्रसाद हजारों श्री राम भक्तों को दिया गया तथा शाम को सैकड़ों दिए जलाकर पूरे मंदिर को जगमगा दिया गया व व्यापारियों युवाओं द्वारा कई घंटे तक आतिशबाजी की गई तथा जय श्री राम के नारे लगते रहें समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि दुनिया का सबसे ऐतिहासिक दिवस 22 जनवरी है श्रीराम जी के आगमन का यह महापर्व स्वयं श्रीराम जी ने लोगों को दिया है अब इस दिन लोग अनन्त काल तक देव दीपावली व श्रीराम ज्योति दिवस मनाएंगे इस मौके पर व्यापारी नेता शेशू जायसवाल संतोष गुप्ता संजीव गुप्ता रविराज अग्रहरी सकुन्तला गुप्ता जितेन्द्र गोयल विनोद केसरवानी मनीष गुप्ता महेश गुप्ता नीलू अग्रहरि विनय केसरवानी दसरथ केसरवानी अमित गुप्ता पूजा गुप्ता संध्या गुप्ता स्वाती गुप्ता रेखा गुप्ता जयंती रैकवार सैलू सोनी शीला रैकवार पुष्पा केसरवानी विनोद गुप्ता तन्नू अग्रहरि विष्णु केसरवानी रूपेश निगम विवेक पाठक पीयूष गोयल बउआ गुप्ता मोनू सुभांशु सविता राजाराम शुशील पाण्डेय अनिल कुमार सेन राहुल किशोर अभिषेक सोनी रोहित स्वतन्त्र गुप्ता सहित सैकड़ों राम भक्त सेवा व भजन में लीन रहें ।