पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना रैपुरा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या में संलिप्त 03 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया हैं।
दिनाँक 12.02.2024 को वादिनी मन्जू देवी पत्नी राजधर कस्बा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा 14.50 अपरान्ह थाना रैपुरा में अपने पुत्र सुधांशु उम्र 16 वर्ष के दिनाँक 10.02.2024 को सांयकाल से गायब होने एवं दिनाँक 12.02.024 की प्रातः काल एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपह्रत के पिता राजधर के मो0न0 7985506716 पर फोन करके सुधांशु के उसके कब्जे में होने की बात कही पुनः लगभग 01 घण्टे पश्चात अपह्रत के पिता के फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग एवं न देने पर लड़के को जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त धमकी के पश्चात अपह्रत के पिता द्वारा स्वयं के बाहर कानपुर में होने के कारण अपनी पत्नी को जरिये फोन उक्त घटना के विषय में जानकारी दी और जाकर थाना रैपुरा में रिपोर्ट करने के लिए कहा । जिसके पश्चात अपह्रत की माँ के तहरीर पर थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 24/024 धारा 364A भादवि0 विरुद्ध मो0न0 9455836625 का कॉलर नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष रैपुरा,प्रभारी निरीक्षक कर्वी व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए । उक्त टीमों का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी राजापुर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया गया।
उक्त घटना के अनावरण के क्रम में सर्वप्रथम अपह्रत के पिता के मो0न0 7985506716 पर फिरौती माँगने में प्रयुक्त मो0नं09455836625 के धारक का विवरण सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी से प्राप्त कर सिम धारक दद्दू पटेल को पूंछताछ के लिए पकडा गया तो उसने बताया कि उक्त सिम मेरे फोन से दो दिवस पूर्व चोरी चला गया था जिसे मैं ढूढ़ रहा हूँ पुनः जब उक्त दद्दू पटेल को फिरौती माँगने वाले अपचारी की कॉल सुनाई गयी तो कॉल करने वाले व्यक्ति की आवाज सुनकर उसकी पहचान विनय पटेल के रुप में की । पुलिस टीम द्वारा विनय पटेल को त्वरित गिरफ्तार करके सम्पूर्ण घटना क्रम का खुलासा हुआ। अभियुक्त विनय पटेल द्वारा बताया गया कि अपह्रत के गाँव का की रहने वाला बाल अपचारी एवं प्रिन्स पटेल तथा 01 अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर हमने फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई थी क्योकि बाल अपचारी द्वारा हमें यह बताया गया कि अपह्रत के पिता गुटका व्यवसायी है एवं प्रतिदिन दो-ढाई लाख रुपये कमाते है। इस पर विश्वास करते हुए लालचवस हमने यह घटना कारित की है।
अभियोग पंजीकृत होने के तुरन्त बाद से ही पुलिस व सर्विलांस टीम सर्विलांस की मदद से तत्काल घटना का अनावरण करने में लग गयी। महत्वपूर्ण सूचना व फिरौती मांगने वाले मोबाइल नम्बर की लोकेशन/सीडीआर/कैफ माध्यम से व सर्विलांस की सहायता प्राप्त करते हुए उक्त जघन्य घटना में सम्मलित निम्नलिखित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी