हाथरस। आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर सासनी क्षेत्र में गांव बरसै के पास गुरुवार की रात करीब बाइक और मैक्स लोडर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनका छह वर्ष का बेटा शामिल है। 10 वर्ष की बेटी घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे।
अलीगढ़ के किशनपुर तिराहा होली चौक निवासी गोपीचंद, पत्नी ममता, बेटा राज और बेटी संध्या के साथ हाथरस से बाइक से लौट रहे थे। रात्रि करीब पौने आठ बजे सासनी से पहले बरसै गांव के निकट सामने से आ रहे लोडर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
पति-पत्नी और बेटे की मौत
हादसे में गोपीचंद और ममता की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया गया। यहां चिकित्सकों ने राज को मृत घोषित कर दिया। बेटी संध्या का उपचार चल रहा है।