चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने जन्मदिन पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, जन्मदिन के मौके पर वह अपनी पत्नी के साथ दर्शन करने के लिए गुरुद्वारा और मंदिर
गए थे। इस पोस्ट में उनकी पत्नी नवजोत कौर नजर आई जिन्होंने सिखों की शान पगड़ी पहने हुई हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा “Grateful”, यानी की वह अपने आपको खुशनसीब समझते और उनके ऊपर भगवान की कृपा है।
बहुत प्यार दिया, जिसका ऋण मैं चुका नहीं सकता
उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने मुझे प्यार दिया है, जिसका ऋण में चुका नहीं सकता। मैं अपने परिवार सहित उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। मेरी सारी तमन्नाएं महामाई ने और वाहेगुरू ने पूरी कर दी है। उन्होंने कहा की ऐसी कोई तमन्ना नहीं रही जो पूरी नहीं हुई।
सीएम मान ने कहा कि मेरा कोई सपना नहीं है। मैं अपनी सारी उम्र पंजाब के पुनरुत्थान करने में लगाना चाहता हूं।
हम पापियों को नहीं पाप को खत्म करेंगे
उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में बहुत अपराध हो रहे हैं। हम पंजाब में पापियों को नहीं पाप को खत्म करेंगे। मेरा जिंदगी का लक्ष्य ही यही है कि पंजाब की राजनीति को सीधी राह पर लेकर जाना। पंजाब के लोगों को उनके हक की लड़ाई के लिए तैयार करना है। मैं माता के दरबार में यही मांगने आया हूं की पंजाब का पुनरुत्थान हो। क्योंकि धर्मों में सबसे बड़ा धर्म है राष्ट्र धर्म। तो बस इस मिट्टी का ऋण चुकाना है और इस मिट्टी के लिए जीना है।
मार्च में चला पत्नी के कैंसर का पता
बता दें कि नवजोत कौर कैंसर से पीड़ित हैं। कुछ ही दिनों पहले उनके कीमों थेरेपी का आखिरी सेशन भी हुआ है, जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ये भी कहा था कि उनकी पत्नी का कहना है कि अब से जब तक उनके बाल नहीं आ जाते वह पगड़ी पहनेंगी।
हमेशा X पर शेयर करते हैं पोस्ट
बता दें कि अपनी पत्नी की तबीयत को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू हमेशा जानकारी एक्स पर साझा करते रहते हैं। यहां ये भी बताना चाहेंगे सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के कैंसर का पता इस साल के मार्च में चला था। तब तक कैंसर दूसरे स्टेज पर पहुंच गया था। कुछ ही दिनों पहले उनके कीमोथेरेपी का आखिरी सेशन भी हुआ है।
नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी की सेवा में लगे हुए हैं। इसके पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वह अपनी पत्नी को खाना खिलाते नजर आ रहे थे।