आगरा : शाही जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे श्रीकृष्ण के विग्रह दबे होने के मामले में अब छह नवंबर को सुनवाई की तिथि नियत की गई है।
जामा मस्जिद पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कर कहा गया था कि अदालत को उक्त मामले को सुनवाई का अधिकार नहीं है। इस प्रार्थना पत्र पर क्षेत्राधिकार को लेकर सुनवाई के लिए लघुवाद न्यायाधीश द्वारा छह नवंबर की तारीख नियत की गई है।
जामा मस्जिद और अन्य कई लोग हैं प्रतिवादी
कथा वाचक ठाकुर देवकी नंदन की ओर से लघुवाद न्यायाधीश की अदालत में वाद दायर किया गया है। इसमें शाही जामा मस्जिद की सीढ़ियों में केशव देव के विग्रह दबे होने का दावा किया गया है। दायर वाद में श्रीकृष्ण जन्म स्थान, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ और इंतजामिया कमेटी शाही जामा मस्जिद एवं अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है।
मामले में प्रतिवादी पक्ष शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। इसमें एतराज जताया गया कि इस अदालत को उक्त मुकदमा सुनने का अधिकार नहीं है। इसे लेकर अदालत ने छह नवंबर की तिथि सुनवाई के लिए नियत की है।