दिनाँक 21.11.2023 को समय करीब 11.00 बजे सुबह थाना रैपुरा अन्तर्गत ग्राम बगरेही के पास नेशनल हाइबे पर रोडवेज बस नम्बर यूपी0 78 एफ 7912 जो की कर्वी की तरफ से प्रयागराज जा रही थी तथा कर्वी की तरफ आ रही बोलेरो कार नम्बर एमपी 35 सीए 3858 में की आमने सामने भिडंत हो गयी। सूचना थानाध्यक्ष रैपुरा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कुल 11 बोलेरो सवार घायल यात्रियों को बोलेरो से बाहर निकाल कर इलाज हेतु जिलाचिकित्सालय एवं सीएचसी रामनगर इलजा हेतु भेजा गया जिसमें से 05 यात्रियों के मृत्यु हो गयी है तथा शेष 06 घायलों का इलाज चल रहा है । जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज हेतु चिकित्सा अधीक्षक को बताया गया ।