बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धांजलि अर्पित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में कठिनाइयों से सामना करते हुए उन्होंने सामाजिक लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अपनी शिक्षा ग्रहण करने के बाद देश लौटे एवं देश में संविधान बनाने का अवसर मिला एवं देश में विभिन्न जाति धर्म के अनुयायियों की अनुरूप संविधान का निर्माण किये जिससे कि आज देश प्रगति पर है । उन्होंने विभिन्न समाज व धर्म को एक साथ भी पिरोने का कार्य किये। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में पालन करना चाहिए, कहा कि सामाजिक सिद्धांतों के आधार पर हम सभी लोगों को उनके आदर्शों पर चले एवं पालन करें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव ने डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में बताएं । उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में दलितों, पिछड़ों एवं महिलाओं के लिए लड़ाई लड़े एवं हिंदू बिल कोड एवं संविधान जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनय दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, अभि विहित अधिकारी डी आर प्रजापति सहित कोषागार एवं कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।