आगरा। पत्नी से तलाक के बाद दांपत्य सुख की तलाश ने डाक्टर का जीवन नर्क बना दिया। वैवाहिक वेबसाइट पर मिली जीवनसाथी ने डाक्टर से सुहागरात पर 50 लाख रुपये की मांग कर दी। पत्नी धर्म निभाने की जगह डाक्टर को तरह-तरह से परेशान करने लगी।
पहली पत्नी से हो गया था तलाक
शाहगंज के रहने वाले डाक्टर ने पुलिस को बताया कि उनका वर्ष 2019 में पत्नी से तलाक हो गया था। बेटी की जिम्मेदारी उनके उपर है। वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से उनकी मुलाकात गाजियाबाद की रहने वाली महिला से हुई। महिला ने खुद को शिक्षक और अधिवक्ता बताया। वह अगस्त 2022 में उससे शादी के बारे में बातचीत करने गाजियाबाद गए थे। डाक्टर के अनुसार वह साजिश का शिकार हो गए।
शादी के बाद धर्म निभाने को मांगे रुपये
गाजियाबाद रिश्ते की बात करने गए तो वहां शादी के सारे प्रपत्र पहले से तैयार रखे थे। पत्नी ने दबाव डालकर उनसे शादी कर ली। शादी के बाद महिला उनके घर पर आयी। वह घर, परिवार और संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी लेती रही। वह पत्नी धर्म निभाने की जगह उन पर 50 लाख रुपये अपने पहले पति से उत्पन्न पुत्र के नाम करने का दबाव बनाने लगी।
चाकू से किया हमला
डाक्टर ने पुलिस को बताया, पत्नी की बात मानने से इनकार करने पर उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। उनसे मारपीट और गाली-गलौज करने लगी। अप्रैल में वह घर से बाहर जा रहे थे तो छत पर से गमला फेंक दिया। इसमें वह बाल-बाल बचे। उन पर चाकू से भी हमला किया। उनकी संपत्ति हड़पने के लिए साजिश रचने लगी। आरोप है कि पत्नी ने उन्हें पुत्री को खाने में धीमा जहर देना शुरू कर दिया। इससे उनकी बेटी की हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पत्नी ने मानसिक उत्पीड़न का तरीका खाेजा
पत्नी ने मानसिक उत्पीड़न का नया तरीका खोज लिया। एक जुलाई को कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पूरी रात नहीं खोला तो अनहोनी की आशंका पर पुलिस को बुलाया।
दरवाजा तोड़ने पर वह आराम से बैठी मिली। पत्नी का कहना था कि वह जब तक संपत्ति उसके नाम नही करते, इसी तरह परेशान करेगी। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए। पत्नी ने कैमरे तोड़ डाले।
डाक्टर ने लगाए आरोप
डाक्टर का आरोप है कि छह अक्टूबर की दोपहर पत्नी घर से सारे जेवरात और दो लाख रुपये के अलावा उनके मूल प्रमाण पत्र ले गई। पत्नी 16 अक्टूबर को दोबारा आयी तो उनके अस्पताल और कार्यालय का ताला तोड़ दिया। डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक, शोध पत्र समेत अन्य प्रपत्र आदि ले गयी।
मामले में पीड़ित ने अपर पुलिस आयुक्त के यहां शिकायत की थी। उनके आदेश पर जांच के बाद पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज आलोक सिंह ने बताया कि विवेचना कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डाक्टर ने अपनी पिटाई का पुलिस को दिया वीडियो
पत्नी द्वारा डाक्टर को फर्श पर डालकर पिटाई का सीसीटीवी में कैद हो गई थी। डाक्टर ने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के साक्ष्य के रूप में पुलिस काे वीडियो भी दिया है। इसमें पत्नी उनसे मारपीट करती दिखाई दे रही है।
आरोपित पत्नी का भाई है निरीक्षक
डाक्टर ने डीसीपी सिटी से भी मामले में शिकायत की। बताया कि आरोपित पत्नी का भाई पुलिस विभाग में निरीक्षक है। रिश्ता होने के बाद निरीक्षक ने भी अपनी बहन और उनसे दूरी बना ली।