पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी पुलिस टीम ने 02 अभियुक्त को चोरी की 07 साइकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.05.2024 को वादी सरजो पुत्र सतन निवासी पहाड़ी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना पहाड़ी में सूचना दिया कि मैं अपने घर के सामने साइकिल खड़ी करके घर के अन्दर खाना खाने चला गया जब घर में से खाना खा कर वापस लौटा तो साइकिल खड़ी नहीं मिली,जिसकी खोज मैंने आस पास में काफी खोज किया नही मिली । सूचना के आधार पर थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 103/2024 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया । घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी द्वारा उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा को साइकिल की बरामद एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मुखविर की सूचना पर अभियुक्त पप्पू निषाद पुत्र कन्धई लाल निवासी ग्राम पटका सगवारा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट हाल मुकाम ग्राम तुलसीपुर थाना धाता जनपद फतेहपुर को चोरी की 01 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू निषाद से पूछतांछ एवं निशादेही पर अभियुक्त राजा निषाद के घर के बाहर से चोरी की 06 अदद साइकिले बरामद की गयी। अभियुक्त पप्पू निषाद व राजा निषाद से पूछतांछ करने पर बताये कि हम दोनो भाई अलग –अलग जगह से साइकिले चोरी की थी । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोतरी की गयी