शाहजहांपुर। रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने शुक्रवार देर रात अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। महिला ने बताया कि आठ माह पहले उसकी चौक कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुरा मुहल्ला निवासी युवक शादी से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता के अनुसार, कई बार पंचायत होने के बाद भी पति नहीं माना तो उसके विरुद्ध रामचंद्र मिशन थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी, लेकिन उसके बाद भी उसकी हरकत में सुधार नहीं हुआ।
आरोप है कि पति समझौते के लिए दबाव बनाने लगा है। इंटरनेट मीडिया पर उसकी फोटो के साथ आपत्तिजनक स्टेटस लगाकर अभद्र टिप्पणी करता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।