रीवा रेंज डीआईजी मिथलेश शुक्ला व एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल पहुँचे अमरपाटन,
थाने का किया औचक निरीक्षण थाना स्टॉफ से की चर्चा, इस दौरान एसडीओपी शिव कुमार सिंह, थाना अमरपाटन प्रभारी अदित्य सेन रहे मौजूद, विधानसभा चुनाव में शान्ती पूर्वक मतदान व ड्यूटी में तैनात सभी सतना व मैहर जिले के पुलिस स्टॉप को डीआईजी द्वारा दी गई बधाई।