नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान को हराने के बाद गुरुवार को रोहित की पलटन ने बांग्लादेश को भी पटखनी दी। जीत का चौका लगा चुकी भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से धर्मशाला में भिड़ेगी। रविवार को होने वाले इस मैच में रोमांच का जोरदार तड़का लगेगा। हालांकि, इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट घर लौट जाएंगे।
क्यों घर लौटेंगे भारतीय खिलाड़ी?
दरअसल, 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से है। यानी इन दो मैचों के बीच लगभग एक हफ्ते का गैप है। इसको देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों को अपने घरवालों के साथ टाइम बिताने का मौका दिया जाएगा।
पीटीआई के साथ बात करते हुए बीसीसीआई एक अधिकारी ने बताया है कि भारतीय खिलाड़ी कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मैच के बाद अपने-अपने घर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि प्लेयर्स दो से तीन दिन तक का ब्रेक लेंगे और 26 अक्टूबर को फिर से लखनऊ में एकत्रित होंगे।
हार्दिक के बिना उतरेगी टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कीवी टीम के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे। स्कैन के बाद हार्दिक को आराम करने की सलाह दी गई है और इस वजह से वह भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे। हार्दिक अब सीधा लखनऊ में टीम इंडिया से जुड़ेंगे, जहां भारत को इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को भिड़ना है। हार्दिक के बाहर होने से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की टेंशन बढ़ गई है।
भारतीय टीम लगा चुकी है जीत का चौका
भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक विश्व कप 2023 में लाजवाब रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक खेले चारों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर भारत ने अपने अभियान का आगाज किया था। इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हार का स्वाद चखाया। वहीं, गुरुवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी 7 विकेट से रौंदते हुए जीत का चौका लगाया।