रुड़की। परिवहन विभाग की ओर से बीएसएम तिराहे पर एक स्कूली बस को रोककर उसकी चेकिंग की गई तो बस बिना फिटनेस, बीमा के संचालित हो रही है। छह साल से उसने कर तक जमा नहीं किया है। जिस पर परिवहन विभाग की ओर से उसको सीज कर दिया गया। इस दौरान 176 वाहनों के चालान काटे गए हैं।
परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में चेकिंग अभियान संचालित किया गया। एआरनटीओ ने बताया कि बीएसएम तिराहे के समीप चेकिंग के दौरान सिपाही ने एक स्कूली को बस को रोका। बस की छानबीन की गई तो उसके पास ना तो फिटनेस का प्रमाण पत्र था ना ही बीमा आदि था।
2018 से नहीं जमा किया गया टैक्स
चेकिंग के दौरान यह भी पता चला कि साल 2018 से बस का टैक्स तक जाम नहीं किया गया। जिस पर बस को सीज कर दिया गया। इसके अलावा चार प्राइवेट वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन करते हुए पाए जाने पर उनके चालान काटे गए। साथ ही हिदायत दी गई कि व्यवसायिक रूप से निजी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
मानक का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
एआरटीओ ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा मानिटरिंग कमेटी के निर्देशों के अनुपालन में रुड़की के सभी स्कूली वाहनों का सत्यापन किया जा रहा है। सभी को निर्देश दिए गए है कि वह मानकों का पालन करें। मानक का पालन नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग की ओर से चेकिंग लगातार की जा रही है। साथ ही स्कूल, कालेजों में जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 176 चालान काटे गए हैं।