गाजियाबाद। गाजियाबाद में बुखार और डेंगू कहर बरपा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू के केस और होने वाली मौतों पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं।
डेंगू से मौत पर पर्दा डाल रहा स्वास्थ्य विभाग
खास बात यह है कि प्राइवेट अस्पतालों में होने वाली बुखार और डेंगू की मौत पोर्टल पर दर्ज नहीं हो रही है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत बताई गई है। रविवार को सात वर्षीय नायरा की उपचार के दौरान मौत हो गई।
छिजारसी के रहने वाले सतीश ने तीन दिन पहले संतोष अस्पताल में बुखार आने पर नायरा को भर्ती कराया था। जांच के बाद डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। शनिवार देर रात को नायरा की हालत खराब होने के बाद उसे आईसीयू में ले जाया गया और ऑक्सीजन भी दिया गया, लेकिन रविवार सुबह को नायरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
नायरा का इलाज डॉक्टर दीपिका कर रही थी। पता चला है कि डेंगू से हुई इस मौत को संतोष हॉस्पिटल द्वारा होटल पर दर्ज नहीं किया, जबकि शासन के साथ ही सीएमओ के सख्त निर्देश है कि अस्पतालों में होने वाली मौत को प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट जरूर किया जाए।
चिकित्सक समेत डेंगू के 15 नए मरीज मिले
रविवार को 64 मरीजों की जांच करने पर तीन बच्चों और एक चिकित्सक समेत डेंगू के 15 नए केस मिले हैं। मनोचिकित्सक डॉ. संजीव त्यागी को डेंगू के साथ टाइफायड भी हो गया है।
एक प्राइवेट हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 1042 केस मिल चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 112 है।
चिकनगुनिया के अब तक तीन केस मिल चुके हैं। मलेरिया के कुल 25 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। 164 टीमों ने 95 क्षेत्रों के 3983 घरों का सर्वे किया।
इस दौरान 80 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। दो लोगों को नोटिस दिया गया है। 37 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है। 53 क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डेंगू और बुखार से हुई मौतों का विवरण
एक अगस्त को राजनगर के रहने वाले 21 वर्षीय आयुष गोयल की डेंगू से मौत
चार अगस्त को नंदग्राम के रहने वाले 29 वर्षीय मोहित मावी की बुखार से मौत
नौ सितंबर को वसुंधरा की रहने वाली निशा पांड़ेय की बुखार से मौत
20 सितंबर को एनडीआरएफ के जवान प्रदीप शुक्ला की डेंगू से मौत
13 अक्टूबर को यूपीएचसी प्रभारी डॉ. आदित्य सिसौदिया की डेंगू से मौत
भनैड़ा में 15 से अधिक लोगों की बुखार से मौत
26 अक्टूबर को झलावा गांव में शकीला की बुखार से मौत
नंदग्राम में छह साल के बच्चे दीपक की बुखार से मौत
पटेलनगर में 22 वर्षीय शशांक की डेंगू से मौत
भनैड़ा में बुखार से 45 वर्षीय मस्ताना की मौत
सात वर्षीय बच्ची नायरा और 35 वर्षीय हीरामन वर्मा की मौत के बारे में जानकारी नहीं है। दोनों का डैथ आडिट कराया जाएगा। दोनों के आवासीय क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के साथ जांच की गई जाएगी।प्रारंभिक जांच में अधिकांश लोगों की मौत पहले से गंभीर बीमारियों के चलते मल्टीआर्गन फेलियर से हुई है। डेंगू से होने वाली मौत पोर्टल पर अपडेट की जाती है। जहां बुखार फैल रहा है वहां पर शिविर लगाकर जांच की जा रही है।