नई दिल्ली। भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से पहले बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। गिल बुधवार को चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचे थे। गिल डेंगू से ठीक होने में जुटे हुए थे।
पता हो कि डेंगू की चपेट में आने के कारण शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के शुरुआती दो मैचों में शिरकत नहीं की थी। भारतीय टीम ने दोनों मैच जीते और टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की। शुभमन गिल की गैर-मौजदूगी में ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की।
क्या होगी वापसी?
शुभमन गिल के बारे में जानकारी मिली है कि वो चेन्नई में डेंगू से पूरी तरह उबर गए थे और इसके बाद वो अहमदाबाद पहुंचे। गिल भारतीय टीम में वापसी को बेकरार हैं। अहमदाबाद में बल्लेबाजी का अभ्यास करके गिल ने वापसी के संकेत दे दिए हैं। भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेलना है। अगले कुछ दिनों में गिल के खेलने की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
शुभमन गिल को मिली अहम सलाह
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन को गिल को खिलाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए क्योंकि डेंगू बुखार का भार शरीर पर होता है।