जिला मुख्यालय स्थित शंकर बाजार कर्वी चित्रकूट में अतिपिछड़े क्षेत्र सेवा बस्तियों के बच्चों को समाजसेवी शानू गुप्ता ने रंग पिचकारी आदि सामग्री का वितरण करके होली मनाई धर्म नगरी की खटकाना हरिजन बस्ती मलिन बस्ती तथा अन्य सेवा बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों को समाजसेवी व व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने होली पर्व को दृष्टिगत रंग पिचकारी अबीर गुलाल मुखौटा टोपी गुब्बारे आदि का वितरण करके जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाई होली समाजसेवी व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र के सेवा बस्तियों के जरूरतमंदों को अनेक त्यौहारों व अवसरों तथा संकट आने पर जरूरतमंद को प्रोत्साहित करना व उनकी मदद करना मेरे सामाजिक कार्यों में प्रथम दृष्टया सम्मिलित है शानू गुप्ता ने कहा कि परहित सेवा करना प्रत्येक मानव का नैतिक दायित्व है समय-समय पर कोल आदिवासी बस्तियों से लेकर हरिजन मलिन बस्ती तक जरूरतमंदों की समस्याओं पर मदद का प्रयास करना मेरे जीवन का यह कार्य सबसे महत्वपूर्ण है सभी नागरिक होली पर्व पर आपसी बुराइयों को त्यागकर भाई चारे के साथ होली मनाएँ और लोग प्रयास करें कि इस दिन हर्बल कलर व फूलों से बने रंगों का प्रयोग करें इस अवसर पर व्यापारी नेता शेशू जायसवाल विनोद आर्या संतोष गुप्ता विष्णु केशरवानी रूपेश निगम सीताराम श्रीवास्तव शिवम गुप्ता अतुल रैकवार शुशील पाण्डेय अनिल कुमार राजाराम विश्वकर्मा निखिल शृष्टि , शानवी कीर्ती अमित अभिषेक सुमित नाहर राज प्रजापति पलक मिस्टी सुमन आदि व्यापारी व बच्चे मौजूद रहे