भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन द्विवेदी ने चित्रकूट के रानीपुर रिजर्व टाइगर में उप निदेशक एवं फील्ड डायरेक्टर की तैनाती के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र साथ ही उन्होंने बताया कि चित्रकूट भगवान श्री राम की तपोस्थली है और इसी तपोस्थली के सौंदरीकरण हेतु चित्रकूट अंतर्गत नवंबर 2022 में चित्रकूट वन प्रभाग को रानीपुर टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित करते हुए शासनादेश जारी किया परंतु इस क्षेत्र का दुर्भाग्य रहा कि किसी भी पद पर स्थाई रूप से भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की तैनाती नहीं होने के कारण रानीपुर रिजर्व विकास के लिए कोसों दूर रह गया है जब भी यहां उप निदेशक प्रभागीय वनाधिकारी की तैनाती की गई है तो प्रान्तीय वन सेवा के सहायक वन संरक्षकों को प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है जिन्होंने टाइगर रिजर्व के विकास की जगह अपना विकास सुनिश्चित किया है ऐसी परिस्थितियों में विनम्र अनुरोध है कि रानीपुर टाइगर रिजर्व में वर्तमान में रिक्त निम्न पदों पर उन पदों के समक्ष के अधिकारियों की तैनाती यदि की जाती है तो निश्चित रूप से रानीपुर टाइगर रिजर्व का विकास संभव होगा एवं पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा
उनकी विभिन्न मांगे फील्ड डायरेक्टर भारतीय वन सेवा के वन संरक्षक स्तर के अधिकारी की तैनाती स्थाई रूप से किया जाना नितांत आवश्यक है
उप निदेशक प्रभागीय वन अधिकारी भारतीय वन सेवा के उपबंध संरक्षक स्टार के अधिकारी की इस पद पर तैनाती किया जाना चाहिए
उप प्रभागीय वनाधिकारी कर्वी इस सेवा पर प्रांतीय वन सेवा के सहायक वन संरक्षक की तैनाती किया जाना राजकीय हित में होगा
वन जीव प्रतिपालक रानीपुर पशु विहार कर्वी इस पद पर प्रांतीय वन सेवा के सहायक वन संरक्षक की तैनाती किया जाना राज की हित में होगा इस प्रकार उक्त चार मांगों पर विचार व्यक्त करते हुए संबंधित प्रमुख सचिव मंत्री वन एवं जंतु उद्यान तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश लखनऊ को तदानुसार तैनाती किए जाने हेतु निर्देशित करने के साथ इस राजकीय हित एवं चित्रकूट जैसी धर्मस्थली के विकास हेतु तथा वन जीवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मांगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया