पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकार नगर हर्ष पांडेय के पर्वेक्षण में एसओजी प्रभारी एम.पी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसओजी एवं थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई चोरी एवं आगजनी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित 04 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 23/24.01.2024 की रात्रि में धुस मैदान स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी करके कार्यालय में आग लगा दी थी, जिसके संबंध में सब-रजिस्ट्रार राजेश सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 55/2024 धारा 457,380,436,427 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का संज्ञान लेकर घटना के खुलाशे हेतु थाना कोतवाली कर्वी एवं एसओजी की संयुक्त टीम को निर्देशित किया गया । एसओजी एवं थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए दिनांक 11.02.2024 को विवेचना से प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को मुखविर की सूचना पर भैरोपागा डॉट पुल के पास से चोरी करने के उपकरण एवं चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा पूंछतांछ में बताया गया कि दिनांक 23/24.01.2024 की रात्रि में हम 07 दोस्त एक साथ रजिस्ट्री कार्यालय के पास शराब पी रहे थे कि कार्यालय के अंदर चोरी करने की योजना बनायी । हम लोगों ने लोहे के हथौड़े का प्रयोग करके रजिस्ट्री कार्यालय की खिड़की में लगी एसी को तोड़ा एवं अंदर प्रवेश करके रजिस्ट्री कार्यालय के सामने के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे, वहां पर रखे तीन लैपटॉप हम लोगों द्वारा चोरी किये गये तथा तिजोरी का तोड़ने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली । चोरी की घटना का दुसरा रुख देने के लिये बैनामा के कागजात में आग लगा दी । हमारी पहचान सीसीटीवी में कैद ना हो इसलिए हम लोगों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था । एसी के समान को बोरी में भरकर एवं तीनों लैपटॉप को वहां से ले जाकर आपस में बांट लिया था, जिनमें से 02 लैपटॉप हमारे पास है एवं 01 लैपटॉप हमारे साथ चोरी में संलिप्त हमारे तीन अन्य साथियों के पास हैं । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोतरी की गयी । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है ।