BJP – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Thu, 26 Oct 2023 11:58:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 BJP – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 31 अक्टूबर को बुलाया महुआ मोइत्रा को, लोकसभा की आचार समिति ने BJP नेता से पूछे ‘फर्जी डिग्री’ पर सवाल https://chitrakootsamachar.com/lok-sabhas-ethics-committee-summoned-mahua-moitra-on-october-31-and-asked-bjp-leader-questions-on-fake-degree/ https://chitrakootsamachar.com/lok-sabhas-ethics-committee-summoned-mahua-moitra-on-october-31-and-asked-bjp-leader-questions-on-fake-degree/#respond Thu, 26 Oct 2023 11:58:45 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3439

दिल्ली। लोकसभा की आचार समिति ने तृणमूल कांग्रेस सदस्य महुआ मोइत्रा को उनके खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों के सिलसिले में 31 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा है।

आज समिति की पहली सुनवाई के दौरान पैनल प्रमुख और भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने ये भी कहा कि वे टीएमसी सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच में गृह और आईटी मंत्रालय से सहायता मांगेंगे।

मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने का समन

सोनकर ने कहा कि मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। पैनल ने गुरुवार को मामले के संबंध में वकील जय अनंत देहाद्राई और भाजपा नेता निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए।

निशिकांत दुबे और जय अनंत के बयान दर्ज

एथिक्स कमेटी ने गुरुवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई को उनके बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया था। दुबे ने मोइत्रा पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी पर निशाना साधने वाले प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

निशिकांत दुबे से फर्जी डिग्री पर हुए सवाल

बता दें कि एथिक्स कमेटी ने निशिकांत दुबे से यह भी सवाल किया कि कहीं वो मोइत्रा पर इसलिए आरोप तो नहीं लगा रहे हैं, क्योंकि महुआ ने उन पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप लगाया था। समिति मोइत्रा के खिलाफ आरोपों को बहुत गंभीरता से ले रही है।

बता दें कि दुबे ने वकील देहाद्राई द्वारा दिए गए दस्तावेजों का हवाला देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसमें उन्होंने लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट के अपने ईमेल एक्सेस को व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के साथ साझा करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने कहा कि इससे हीरानंदानी ने सीधे संसद में प्रश्न पोस्ट करने का काम किया था।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/lok-sabhas-ethics-committee-summoned-mahua-moitra-on-october-31-and-asked-bjp-leader-questions-on-fake-degree/feed/ 0 3439
कैंसर को दिया मात शादी के एक साल बाद तलाक…, 25 साल बाद BJP से अलग होने वाली एक्ट्रेस की कहानी https://chitrakootsamachar.com/defeated-cancer-divorce-after-one-year-of-marriage/ https://chitrakootsamachar.com/defeated-cancer-divorce-after-one-year-of-marriage/#respond Tue, 24 Oct 2023 08:25:00 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3408

नई दिल्ली। तमिल सिनेमा की जानी-मानी हस्ती गौतमी तडिमल्ला सोमवार को अचनाक हर जगह सुर्खियों में छा गया। 25 साल से बीजेपी से जुड़ी रही एक्ट्रेस ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिससे भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने पार्टी से अलग होने के फैसले के बारे में विस्तार से बताया। लेकिन अचनाक से गौतमी का नाम सुर्खियों में आने के बाद से उनके जीवन से जुड़े कई अनसुने किस्से चर्चा में आ गए। चलिए एक-एक उनके बारे में जानते हैं।

गौतमी का फिल्मी सफर

गौतमी ने अपने फिल्मी करियर का शुरूआत तेलुगु फिल्म 1987 से ‘दयामायुडु’से किया था। इसके बाद उन्होंने साल 1988 में तमिल मूवी ‘गुरु शिष्य’ में काम किया, इस फिल्म में गौतमी के साथ रजनीकांत और प्रभु मुख्य किरदार में थे। गौतमी 1987 से लेकर 1998 तक इंडस्ट्री की एक जानी-मानी नाम बन गई। इस दौरान उन्होंने हिंदी,कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया।

गौतमी ने इस कई हिट फिल्में दी, जिनमें रजनीकांत के साथ धर्मा दोरई, नमधु, पापनासम के अलावा कुछ हिंदी फिल्में जैसे ‘नकाब और ‘प्यार हुआ चोरी चोरी’ शामिल है। दो दशक तक गौतमी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी थी। उन्होंने करीब 130 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया

शादी के एक साल बाद ही लिया तलाक

गौतमी ने साल 1998 में बिजनेसमैन संदीप भाटिया से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने साल 1999 में एक बेटी सुब्बूलक्ष्मी को जन्म दिया, हालांकि इसके बाद संदीप से उनका तलाक हो गया और उनका नाम एक्टर कमल हसन के साथ जुड़ा। ऐसा कहा जाता है दोनों करीब 13 साल तक रिलेशन में रहे। इस दौरान इन्होंने कई फिल्मों में साथ काम भी किया। इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

कैंसर को दिया मात

35 साल की उम्र गौतमी को ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी, उन्होंने समय से इसकी जांच और इलाज के जरिए इस जानलेवा बिमारी की मात दी इसके बाद उन्होंने लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया।

क्यों छोड़ा बीजेपी का साथ

गौतमी साल 1997 में BJP से जुड़ी। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में वह पार्टी में शामिल हुई और भाजयुमो की उपाध्यक्ष बनी और अब करीब 25 साल बाद उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया। गौतमी ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए अपने पोस्ट में बीजेपी से अलग होने का कारण बताया, पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बहुत भारी मन से मैंने BJP की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

मैं देश के विकास में अपने प्रयास और योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक अकल्पनीय संकट की स्थिति में खड़ी हूं।

लड़ रही हूं न्याय की लड़ाई

पत्र में उन्होंने आगे कहा कि मैं 17 साल की उम्र से काम कर रही हूं और मेरा करियर रेडियो, सिनेमा, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया में 37 साल का रहा है। मैं अपना पूरा जीवन काम किया है,ताकि मैं इस उम्र में आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकूं और अपनी बेटी का भविष्य संवार सकूं।

पत्र के आखिर में गौतमी ने कहा कि आज यह त्याग पत्र बहुत ही पीड़ा और दुख में लिखा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ लिखा है. मैं एक अकेली महिला और सिंगल पेरेंट के रूप में अपने और अपने बच्चे के भविष्य के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं.

]]>
https://chitrakootsamachar.com/defeated-cancer-divorce-after-one-year-of-marriage/feed/ 0 3408
नाराज कई नेता BJP-JDS गठबंधन से, कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं 40 से ज्यादा लोग डीके शिवकुमार का दावा https://chitrakootsamachar.com/many-leaders-are-angry-more-than-40-people-want-to-join-congress-from-bjp-jds-alliance/ https://chitrakootsamachar.com/many-leaders-are-angry-more-than-40-people-want-to-join-congress-from-bjp-jds-alliance/#respond Thu, 12 Oct 2023 14:02:31 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2978

बेंगलुरु। कर्नाटक के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बड़ा दावा किया है। डीके शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी और जेडीएस के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। शिवकुमार ने कहा कि ये वो नेता हैं, जिन्होंने बीजेपी-जेडीएस गठबंधन का विरोध किया है। शिवकुमार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को लेकर भी ऐसा ही दावा किया है।

शिवकुमार ने पूर्व भाजपा विधायक रामप्पा लमानी के बाद पत्रकारों से बात की। लमानी को मई में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। टिकट काटे जाने के बाद वह अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लमानी ने कहा था कि वह बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

40 से ज्यादा नेताओं के आवेदन मेरे पास

शिवकुमार ने आगे कहा कि 40 से ज्यादा नेताओं के आवेदन मेरे पास हैं। ये सभी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहता था, लेकिन अब ऐसी स्थिति हो गई है। हालांकि, शिवकुमार ने इन नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं से बातचीत कर हम इन्हें एक-एक कर पार्टी में शामिल कर रहे हैं। शिवकुमार ने बताया कि बीजेपी और जेडीएस के ये नेता बिदर बीदर से लेकर दक्षिण में चामराजनगर तक हैं।

AAP के भी कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक

शिवकुमार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को लेकर भी बड़ा दावा किया। शिवकुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 100 से ज्यादा नेता भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।

बीजेपी-जेडीएस का गठबंधन

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस ने पिछले महीने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की बैठक हुई थी, इस बैठक के बाद ये फैसला लिया गया था।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/many-leaders-are-angry-more-than-40-people-want-to-join-congress-from-bjp-jds-alliance/feed/ 0 2978
जुटी BJP Mission 2024 की तैयारी में, अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए तैयार किया मास्टर प्लान https://chitrakootsamachar.com/bjp-is-busy-preparing-for-mission-2024-and-has-prepared-a-master-plan-to-woo-the-minorities/ https://chitrakootsamachar.com/bjp-is-busy-preparing-for-mission-2024-and-has-prepared-a-master-plan-to-woo-the-minorities/#respond Tue, 10 Oct 2023 13:56:13 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2896

नई दिल्ली। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में वह अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए एक नया अभियान शुरू करेगा। आइए, इस अभियान के बारे में विस्तार से जानते हैं…

भाजपा शुरू करेगी अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि भाजपा अल्पसंख्यकों को लुभाने और उन्हें अपनी तरफ करने के लिए अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम शुरू करेगी। यह कार्यक्रम पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद शुरू किया जाएगा। हालांकि, इसकी तारीख अभी तय नहीं हो पाई है।

पांच राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने नौ नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं।

कब शुरू होगा कार्यक्रम?

एएनआई ने पार्टी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम शुरू करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। यह पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी और अगले लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी।

पीएम मोदी भी करेंगे बैठक

इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बैठक भी करेंगे। हालांकि, बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है। इस कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की खेल हस्तियों, प्रभावशाली लोगों और महिला लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी।

जेपी नड्डा करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से किया जाएगा। इसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष, क्लस्टर अल्पसंख्यक मोर्चा टीम, राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा टीम, लोकसभा चुनाव के लिए राज्य प्रभारी, राज्य विधानसभाओं के प्रभारी, विधानसभा टीम, मंडल और बूथ स्तर पर पार्टी पदाधिकारी इस पहल का हिस्सा होंगे।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/bjp-is-busy-preparing-for-mission-2024-and-has-prepared-a-master-plan-to-woo-the-minorities/feed/ 0 2896
I.N.D.I.A में सेंध लगाने की बन रही रणनीति, जाति गणना पर BJP का ये वार विपक्ष पर पड़ेगा भारी https://chitrakootsamachar.com/a-strategy-is-being-made-to-make-a-dent-in-india-this-attack-of-bjp-on-caste-census-will-be-heavy-on-the-opposition/ https://chitrakootsamachar.com/a-strategy-is-being-made-to-make-a-dent-in-india-this-attack-of-bjp-on-caste-census-will-be-heavy-on-the-opposition/#respond Sat, 07 Oct 2023 00:51:07 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2708

लखनऊ। जाति आधारित गणना में पिछड़ों और अति पिछड़ों को लेकर मचे घमासान के बाद भाजपा दलित वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाने की तैयारी कर रही है। बस्ती संपर्क अभियान के बाद भाजपा प्रदेश के सभी छह सांगठनिक क्षेत्रों में अगले एक माह के दौरान वृहद स्तर पर दलित सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में जुट गई है। इन सम्मेलनों के माध्यम से भाजपा समाज के सर्वाधिक वंचित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले दलितों को यह बताएगी कि वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद उनके जीवन में क्या सकारात्मक बदलाव आए हैं। इसके केंद्र में मोदी व योगी सरकारों की वे योजनाएं होंगी जिनका दलित समुदाय को बड़े पैमाने पर लाभ मिला है।

भाजपा का बसपा पर निशान

गैर जाटव दलित वोटों पर आंखें गड़ाए भाजपा सम्मेलन के मंच से दलितों की हिमायत करने वाली बसपा पर भी हमले करेगी। यह बताकर कि बसपा ने अनुसूचित जाति को केवल वोट बैंक के तौर पर माना और इस्तेमाल किया। भाजपा का जोर दलितों को यह संदेश देने पर भी होगा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के जीवित रहते कांग्रेस ने उनके साथ न्याय नहीं किया।

दलितों के साथ अगड़ी जातियों पर भी फोकस

बिहार में जाति आधारित गणना के नतीजे सार्वजनिक होने के बाद जिस तरह से विरोधी दल इसकी मांग को लेकर आक्रामक हुए हैं, ऐसे में भाजपा की रणनीति दलित सम्मेलनों के जरिये दलितों और अगड़ी जातियों के बीच सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना भी होगा। अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए भाजपा प्रत्येक दलित सम्मेलन में एक से डेढ़ लाख की भीड़ जुटाने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को खासतौर पर इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है।

भाजपा के सम्मेलन की तैयारी

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि कानपुर क्षेत्र में 25 अक्टूबर को सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। तीन स्थानों पर विचार किया जा रहा है-कानपुर, उरई और औरैया। आयोजन की अधिक संभावना कानपुर में ही है। ब्रज क्षेत्र में 19 अक्टूबर को सम्मेलन आयोजित करने का इरादा है। अलीगढ़, आगरा और बदायूं में से किसी एक जगह को चुना जा सकता है। अलीगढ़ में सम्मेलन होने की संभावना है। अवध क्षेत्र में दो नवंबर को लखनऊ तथा काशी क्षेत्र में 27 अक्टूबर को वाराणसी में दलित सम्मेलन आयोजित होंगे।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/a-strategy-is-being-made-to-make-a-dent-in-india-this-attack-of-bjp-on-caste-census-will-be-heavy-on-the-opposition/feed/ 0 2708
जॉर्ज सोरेस को लेकर लिखी यह बात, BJP ने राहुल गांधी को बताया नए जमाने का ‘रावण’ https://chitrakootsamachar.com/bjp-wrote-this-about-george-soares-and-called-rahul-gandhi-the-ravana-of-the-new-era/ https://chitrakootsamachar.com/bjp-wrote-this-about-george-soares-and-called-rahul-gandhi-the-ravana-of-the-new-era/#respond Thu, 05 Oct 2023 15:22:30 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2666 नई दिल्ली।भाजपा ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दिया। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस सांसद को नए जमाने का रावण बताया। भाजपा ने इसी के साथ अपने अकाउंट पर लिखा ये आज के जमाने का रावण है और ये दुष्ट, धर्म और देश विरोधी है।

राहुल गांधी के दिखाए 7 सिर

भाजपा ने आज जो पोस्टर जारी किया है उसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 7 सिर दिखाए गए हैं। इस पोस्टर पर लिखा है कि भारत खतरे में हैं। पोस्टर के अंत में मोटे अक्षरों में लिखा है, ‘ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन डायरेक्टिड बाय जॉर्ज सोरोस।

जॉर्ज सोरोस का नाम इसलिए जोड़ा

भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए पोस्टर में जॉर्ज सोरोस का नाम इसलिए जोड़ा क्योंकि भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सोरोस के लोग शामिल हुए थे। भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल की यात्रा में सोरोस के करीबी और ‘ओपन सोसाइटी फाउंडेशन’ एनजीओ के उपाध्यक्ष सलिल शेट्टी शामिल हुए थे। आरोप है कि एनजीओ को अमेरिकी अरबपति सोरोस वित्त पोषित करते हैं।

सोरोस ने पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि सोरोस ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि भारत में लोकतंत्र है, लेकिन पीएम मोदी लोकतांत्रिक नहीं है। उन्होंने सीएए और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर भी निशाना साधा था।

बता दें कि सोरोज अमेरिका के बड़े अमीर बिजनेसमेन हैं और वो कई दफा पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/bjp-wrote-this-about-george-soares-and-called-rahul-gandhi-the-ravana-of-the-new-era/feed/ 0 2666
केजरीवाल पर BJP का हमला, कहा- लोग इन पर हंस रहे, ‘अब किंगपिन का नंबर आएगा’ https://chitrakootsamachar.com/bjps-attack-on-kejriwal-said-that-people-are-laughing-at-him-now-the-kingpins-turn-will-come/ https://chitrakootsamachar.com/bjps-attack-on-kejriwal-said-that-people-are-laughing-at-him-now-the-kingpins-turn-will-come/#respond Thu, 05 Oct 2023 05:20:42 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2631 नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने हमलावर रुख अपना लिया है। सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खुलेआम घोटाले करना और पकड़े जाने के बाद राजनीति करना आम आदमी पार्टी की फितरत है।

केजरीवाल पर हंस रहे लोगः अनुराग ठाकुर

ठाकुर ने कहा कि इन सब के बाद लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं। केजरीवाल के चेहरे पर तनाव देखा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल के डिप्टी सीएम जेल में हैं, स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं। ये वही लोग हैं जो इंडिया अगेंस्ट करप्शन नारे लगाकर सामने आए थे, लेकिन अब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

सरगना का नंबर भी आएगा

अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सरगना अभी भी बाहर है। उसका नंबर भी आएगा। जांच चल रही है, जिन लोगों को अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी का सर्टिफिकेट जारी किया था वे सभी एक साल से जेल में हैं।

संजय सिंह ने मनी लॉन्ड्रिंग की थीः पात्रा

दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। आप सांसद को शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर पात्रा ने कहा कि संजय सिंह ने मनी लॉन्ड्रिंग की थी।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/bjps-attack-on-kejriwal-said-that-people-are-laughing-at-him-now-the-kingpins-turn-will-come/feed/ 0 2631
भाजपा ने ‘झूठी’ उम्मीद का खेला आखिरी दांव’, BJP के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर बोले कमलनाथ https://chitrakootsamachar.com/bjp-played-the-last-gamble-of-false-hope-kamal-nath-said-on-the-second-list-of-bjp-candidates/ https://chitrakootsamachar.com/bjp-played-the-last-gamble-of-false-hope-kamal-nath-said-on-the-second-list-of-bjp-candidates/#respond Wed, 27 Sep 2023 15:07:09 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2320

भोपाल। भाजपा द्वारा आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है। राज्य में कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ दल ने मध्य प्रदेश में हार स्वीकार कर ली है और अपना “झूठी उम्मीद का आखिरी दांव” खेला है।

आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने दूसरी सूची जारी की है। सोमवार रात जारी की गई दूसरी सूची में भाजपा ने सात लोकसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है। इस सूची में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं। बीजेपी ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी मैदान में उतारा है।

भाजपा ने अब तक मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से 78 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस घोषणा में अगस्त में जारी 39 नामों की पहली सूची भी शामिल है। राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।

बीजेपी ने खेला झूठी उम्मीद का आखिरी दांव- कमलनाथ

सोमवार देर रात एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर एक पोस्ट में कमलनाथ ने दावा किया कि भाजपा ने एमपी में हार स्वीकार कर ली है और अपना “झूठी उम्मीद का आखिरी दांव” खेला है। कमलनाथ ने आगे कहा करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं का दावा करने वाली भाजपा की उम्मीदवारों की सूची निश्चित रूप से पार्टी की आंतरिक हार पर मुहर है और भाजपा सरकार के साढ़े अठारह साल और पंद्रह वर्षों के दौरान विकास के दावों को खारिज करती है।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के खोखले दावे उजागर हो गए हैं और “सफेद झूठ” साबित हुए हैं।

तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ, भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चार लोकसभा सदस्यों राकेश सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह और उदयप्रताप सिंह को भी चुनावी मैदान में उतारा है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/bjp-played-the-last-gamble-of-false-hope-kamal-nath-said-on-the-second-list-of-bjp-candidates/feed/ 0 2320
क्या सत्ता में आने पर नया संसद भवन बनाएगी कांग्रेस? जयराम रमेश के बयान पर BJP का पलटवार https://chitrakootsamachar.com/will-congress-build-a-new-parliament-building-if-it-comes-to-power-bjp-counters-on-jairam-rameshs-statement/ https://chitrakootsamachar.com/will-congress-build-a-new-parliament-building-if-it-comes-to-power-bjp-counters-on-jairam-rameshs-statement/#respond Sat, 23 Sep 2023 09:31:50 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2225 नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज नए संसद भवन पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए एक पोस्ट में कहा कि नए संसद से अच्छा पुराना संसद है। जयराम के बयान पर अब भाजपा ने कटाक्ष किया है।

नड्डा ने बोला हमला
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP nadda) ने कांग्रेस सांसद के बयान पर पार्टी को घेरा है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ये दयनीय मानसिकता है और वो अपनी इस हरकत से 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का अपमान कर रही है।

नड्डा ने कहा कि यह वैसे कोई पहली दफा नहीं है, जब कांग्रेस संसद का विरोध कर रही हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1975 में भी ये कोशिश की थी, लेकिन बुरी तरह विफल रही।

आरएसएस नेता इंद्रेश ने पूछा सवाल
नए संसद भवन पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के पोस्ट पर निशाना साधते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने उनसे सवाल पूछा। इंद्रेश ने कहा कि नई संसद एक सच्चाई है और इसे कोई नहीं बदल सकता।

इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस से पूछा कि क्या जयराम नरेश यह कहना चाह रहे हैं कि वो नई संसद बनाएंगे, क्योंकि उन्होंने यह नहीं कहा कि वह पुरानी संसद में वापस जाएंगे। इंद्रेश ने इसके साथ ही सभी पार्टी नेताओं से अपील की कि वो नफरत और दुश्मनी से ऊपर उठें।

जयराम ने क्या कहा था?
बता दें कि जयराम रमेश ने आज अपने पोस्ट में कहा था कि पुराना संसद बेहतर था और 2024 में सत्ता के साथ नए संसद का इस्तेमाल भी बदल जाएगा। जयराम के बयान के बाद कई कयास लगने लगे हैं।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/will-congress-build-a-new-parliament-building-if-it-comes-to-power-bjp-counters-on-jairam-rameshs-statement/feed/ 0 2225