शिक्षक की मनमानी बच्चो पर हावी, बिना सीढ़ियों पर चढ़ रहे बच्चे, किसी दिन हो सकता है हादसा
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पालदेव के शिक्षक मधु पटेल की फ़ोटो वायरल हुई है जिसमे वे स्कूल के बच्चो के साथ स्कूल की छत पर आराम फरमाते हुए नजर आ रहे है, स्कूल के समय पर शिक्षक का ये आसन बच्चो के भविष्य के लिए हानिकारक है, साथ ही स्कूल की छत के लिए सीढ़िया भी नही है वह लकड़ी के सहारे बच्चो को छत पर चढ़ाते है, मधु पटेल पालदेव ग्राम पंचायत के ही निवासी है और भाजपा नेता आशीष पटेल उर्फ छोटू पटेल के पिता है