जालंधर। पंजाब की मशहूर सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स की सुल्ताना नूरां को फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी बताया। थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस को दी शिकायत में सुल्तान नूरां ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसे फोन आया।
फोन करने वाला गैंग्सटर जग्गू भगवानपुरिया का नजदीकी
फोन करने वाले ने कहा कि वह जग्गू भगवान पुरिया गैंगस्टर का नजदीकी है। 50 लाख की फिरौती दो नहीं तो उसे हम जहां से मार दिया जाएगा। साइबर सेल को जांच सौंप दी है। वर्णन योग्य है कि इससे पहले भी पंजाब के कई गायकों को फिरौती और जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि जिस नंबर से फोन है उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।