चित्रकूट. नगर पंचायत राजापुर क्षेत्र अंतर्गत सोती पुरवा के मुख्य द्वार पर स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को नगर पंचायत कर्मी अमित जुल्मी व नेशनल हाईवे कर्मी मनीष व दो अन्य लोगों द्वारा हटा दिया गया था जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी सहित नेशनल हाईवे कर्मी की मिलीभगत शामिल थी जिसमें बिना शासन प्रशासन की अनुमति के प्रतिमा को हटाने का काम किया गया था जिसकी ख़बर प्रकाशित होने पर प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में प्रतिमा को दूसरी जगह स्थापित करने की फ़िराक में लगा हुआ था लेकिन बहुजन समाज के लोगों द्वारा प्रतिमा को उसी जगह पर स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन ने प्रतिमा को पुनः मुख्य द्वार पर स्थापित कर दिया गया है l
लेकिन प्रतिमा को हटाने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार/ सामाजिक कार्यकर्ता व भीम आर्मी भारत एकता मिशन चित्रकूट के निवर्तमान जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक संजय सिंह राणा ने शासन प्रशासन सहित उप जिलाधिकारी महोदय राजापुर व प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर को पत्र भेजकर प्रतिमा हटाने वाले नगर पंचायत कर्मी अमित जुल्मी व नेशनल हाईवे कर्मी मनीष सहित अन्य अज्ञात लोगों पर कार्यवाही की मांग की है वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की
अब देखना यह है कि प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेंगे या फिर नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य आरोपियों को बचाने का काम करेंगे यह एक बड़ा सवाल है