नई दिल्ली। शाह रुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर अब एक महीने का सफर पूरा करने वाली है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने धमाकेदार एंट्री की थी। शुरुआती बिजनेस भी शानदार रहा। इसके साथ ही फिल्म ने चंद दिनों में कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले।
हालांकि, अब जवान का मिजाज बदल गया। मुकाबले में कोई बड़ी फिल्म नहीं है, फिर भी जवान का बिजनेस ठंडा पड़ने लगा है। कलेक्शन भी तेजी से गिरता जा रहा है और हो सकता है कि फिल्म कुछ दिनों में करोड़ से लाख में कमाई करने लग जाए।
जवान ने 7 सितंबर को रिलीज के साथ ही 75 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की। इस बाद महज चार दिनों में छप्परफाड़ कमाई की और ओपनिंग वीकेंड पर 286 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया।
जवान ने तोड़े कई रिकॉर्ड
जवान ने पहले हफ्ते के अंत तक 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने सीधा 500 करोड़ क्लब पर धावा बोला। इसके बाद जवान की रफ्तार घटना शुरू हुई। जवान अब तक देशभर में 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है, लेकिन अब बिजनेस लगातार गिरता जा रहा है।
जवान का बुधवार का बिजनेस
फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो सोमवार को जवान ने 6.85 करोड़ और मंगलवार को 2.05 करोड़ कमाए। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का कलेक्शन बुधवार को 2 करोड़ रहा। इसके साथ ही जवान ने रिलीज के 28 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 618.11 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन कर लिया है।