सीआईसी में संपन्न हुई एनसीसी ए प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा
चित्रकूट । चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में संचालित जूनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स की रविवार को ए प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा संपन्न हुई । परीक्षा में पंजीकृत 41 कैडेट्स में 40 कैडेट उपस्थित रहे, एक कैडेट अनुपस्थित रहा । एनसीसी के चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि एनसीसी में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की परीक्षा दूसरे वर्ष होती है परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं को सभी फोर्स की नौकरियों में वरीयता के अंक प्राप्त होते हैं। छात्रों में एकता और अनुशासन की भावना विकसित होने के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति और देश की आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा के काम यह कैडेट आते हैं ।देश के जिम्मेदार नागरिक भी एनसीसी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तैयार किया जाता है। इस परीक्षा में इस बार विस्तृत उत्तर नहीं लिखना था ओएमआर शीट में सिर्फ गोला करना था और सभी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया है इस परीक्षा को संपादित कराने के लिए एनसीसी हेड क्वार्टर 17 यूपी एनसीसी बटालियन प्रयागराज से नायब सूबेदार सुरेंद्र कुमार पटेल हवलदार शिवकुमार हवलदार अनिल कुमार और कनिष्ठ सहायक अविनाश प्रजापति मौजूद रहे, जबकि प्रेसाइडिंग ऑफीसर लेफ्टिनेंट सुनील कुमार इस परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में रहे।