हल्द्वानी। पेंशन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अपणी सरकार पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने में परेशानी हो रही है तो अब आप समाज कल्याण की विभागीय वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।
दिव्यांग, वृद्धों व विधवा पेंशनरों को पेंशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। ब्लॉक से समाज कल्याण विभाग तक चक्कर काटने पर भी पेंशन नहीं मिल पाती थी। छह से एक साल बीत जाता था। इस पर सरकार ने पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया सरल करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी।
इन वेबसाइट पर शुरू हुए आवेदन
अपणी सरकार पोर्टल व समाज कल्याण की विभागीय वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, कई लोग अपणी सरकार पोर्टल से आवेदन कर रहे हैं, जिसमें कई प्रकार की परेशानी आ रही है। इसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल लाभार्थी समाज कल्याण विभाग की विभागीय वेबसाइट पर भी पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पेंशन एक महीने में खाते में पहुंचेगी।
ऐसे आगे बढ़ती है फाइल
साइबर कैफे या सीएससी से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फाइल सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास पहुंचती है। यहां से दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद फाइल एसडीएम के पास पहुंचती है। फिर समाज कल्याण अधिकारी पेंशन जारी करते हैं।
तकरीबन एक महीने की समय अवधि में पेंशन खाते में पहुंचने लगती है। खास बात ये हैं कि वेबसाइट पर जाकर आवेदनकर्ता स्टेटस चेक कर सकते हैं कि फाइल कहां पहुंची है।